खंधो माता मंदिर बनेगा बड़ा तीर्थ स्थल, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने खंधो माता मंदिर में किया नवग्रह वाटिका का भूमिपूजन

Share this post

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने खंधो माता मंदिर में किया नवग्रह वाटिका का भूमिपूजन

विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए कहा खंधो माता मंदिर बनेगा बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा

रीवा 07 जनवरी 2026, Rewadarshannews18

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि खंधो माता मंदिर बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा। मंदिर परिसर को विकसित कर इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटक स्थल भी बनाया जायेगा। श्री शुक्ल ने माता मंदिर परिसर में नवग्रह वाटिका का भूमिपूजन किया। उन्होंने मंदिर से लगी पहाड़ी में जिला खनिज न्यास मद से वृक्षारोपण कराये जाने के क्रम में पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता की सेवा एवं धार्मिक स्थलों के विकास से ही रीवा तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। गत दिनों भैरवनाथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था। खंधो माता मंदिर की पहाड़ी में भी पीपल सहित अन्य पौधे लगाकर इसे हरी भरी बनाया जायेगा। सघन वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी के लिये वरदान साबित होगा। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को ऐसा पर्यावरण दें जहां पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन के लिये वृक्ष हों। उन्होंने खंधो माता मंदिर में रामसखा यादव द्वारा बिना किसी सहयोग के किये गये वृक्षारोपण कार्य की सराहना की तथा लोगों से अपेक्षा की कि समाज के हित में कार्य करें क्योंकि हम जो कार्य करते हैं उसको लोग हजारों आंखों से देखकर मूल्यांकन करते हैं।


इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि मंदिर परिसर वृक्षों से आच्छादित होगा। पत्थर में किया गया वृक्षारोपण कार्य अकल्पनीय है। उन्होंने आमजनों से अपेक्षा की कि भविष्य में बढ़ती आबादी के मद्देनजर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। श्री मिश्र ने लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा अपेक्षा की कि निर्धारित दर अनुसार विद्युत बिल का भुगतान करें व शासन के सहयोगी बनें। कार्यक्रम में विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने कहा कि खंधो माता आस्था की प्रतीक हैं। उनके आशिर्वाद से ही यह क्षेत्र विकसित होगा। वन विभाग द्वारा मंदिर परिसर के दक्षिण भाग में सुरक्षा की दीवार बनाई जायेगी जिससे यह पूरा परिसर सुरक्षित हो जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से ही यह क्षेत्र व रीवा जिला विकास के मार्ग पर अग्रसर है।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लोकार्पण के साथ ही अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न मांगों को तत्परता से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के सूत्रधार संजीव द्विवेदी ने दिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया। उप मुख्यमंत्री ने खंधो माता के दर्शन किये। इस अवसर पर निर्मला द्विवेदी, संगीता यादव, कल्पना सिंह, आरती सिंह, रीतेश खण्डेलवाल, राजगोपाल मिश्र चारी, मोहनलाल शुक्ला, फूलमती रावत, डॉ. संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique