एयरपोर्ट रीवा में की गई मॉकड्रिल, आपातकालीन स्थिति से बचने दिए गए टिप्स
रीवा 07 जनवरी 2026, Rewadarshannews18

एयरपोर्ट रीवा में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन विभाग के तत्वधान में एयरपोर्ट के सभी हितधारकों ने मिलकर मॉक ड्रिल में भाग लिया। आग से होने वाली आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए यह ड्रिल वर्ष में एक बार की जाती है। ड्रिल में यात्रियों का आग से बचाव एवं देखरेख का अभ्यास कराया गया एवं सभी हितधारकों को ऐसी स्थिति से निपटने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ड्रिल के दौरान एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र रजक, शुभम शर्मा, प्रभारी अग्निशमन ऐश्वर्य मीणा, इंडिगो एवं एलायंस एयर के स्टेशन प्रबंधन अमित तिवारी एवं राजकुमार पटेल, स.उप.नि अजय तिवारी सहित संबंधितजन उपस्थित रहे।





