रोल आब्जर्बर श्री जामोद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का लिया जायजा
रीवा 07 जनवरी 2026, Rewadarshannews18

रीवा संभाग के कमिश्नर तथा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के रोल आब्जर्बर बीएस जामोद ने मैहर जिले में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का जायजा लिया। कमिश्नर ने अमरपाटन तथा मैहर तहसील कार्यालयों का निरीक्षण करके गहन पुनरीक्षण के संबंध जानकारी ली। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित मतदाताओं से भी संवाद करके मतदाता सूची में नाम शामिल करने के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए मतदाताओं का सावधानी से सत्यापन करें। मतदाता द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण करके उसके आधार पर मतदाता का सत्यापन करें। संभव है कि कई मतदाता गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान निर्धारित निवास स्थल पर न रहे हो उनसे दस्तावेज लेकर सत्यापन करें। हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होना आवश्यक है। निरीक्षण के समय कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, संयुक्त आयुक्त एलएल अहिरवार, एसडीएम मैहर दिव्या पटेल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





