रीवा संभाग तेजी से विकास कर रहा है, नवाचार और नए संकल्पों के साथ संभाग के विकास में योगदान दें – कमिश्नर
समाधान ऑनलाइन एजेण्डा बिन्दुओं के आवेदन पत्र निराकृत करें – कमिश्नर
रीवा 07 जनवरी 2026. Rewadarshannews18

कमिश्नर कार्यालय सभागार में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि नए वर्ष में सभी अधिकारी पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। शासन के कल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। रीवा संभाग तेजी से विकास कर रहा है। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार और नए संकल्पों के साथ संभाग के विकास में योगदान दें। संभाग में प्राकृतिक और जैविक खेती से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का प्रयास करें। जल संरक्षण भी हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। संभाग के सभी जिलों में प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम तीन जल स्वावलंबी ग्राम चिन्हित कर 15 जनवरी तक उनके विकास और जल संरक्षण की कार्ययोजना तैयार करें। महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य रक्षा तथा सुपोषण पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि कृषि के यंत्रीकरण के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में परिवर्तन हो गया है। हमें पुन: गौवंश को किसी न किसी रूप में खेती से जोड़ना आवश्यक है। प्राकृतिक और जैविक खेती गौवंश की सुरक्षा तथा हम सबके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। जमीन की उर्वरता, जल संरक्षण और संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर खेती के विकास की योजनाएं बनाई जाएं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य जाँच के लिए भी आवश्यक प्रबंध करें। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की हर त्रैमास में संयुक्त बैठक आयोजित करें। सभी अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान विभागीय कार्यों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, छात्रावास और अस्पतालों का निरीक्षण करके उनके व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिवेदन दें।
कमिश्नर ने कहा कि ई आफिस में रीवा संभाग संभागीय रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। संभागीय अधिकारी संभाग के सभी जिलों में भी ई आफिस व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करें। सीएम हेल्पलाइन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, पीएचई, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनके निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सभी आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। अधिकारी कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं पर कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कमिश्नर ने कहा कि आयुक्त नगर निगम तथा सभी सीएमओ पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। पेयजल स्त्रोत और पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई कराएं। पाइपलाइन की सतत निगरानी करके लीकेज दूर कराएं। पेयजल के संबंध में प्राप्त शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही करें। पेयजल व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारी तैनात कर दें। अधीक्षण यंत्री पीएचई ग्रामीण क्षेत्र के हैण्डपंपों में पानी की गुणवत्ता की जाँच तथा नलजल योजनाओं से पेयजल आपूर्ति की समुचित निगरानी कराएं। मुख्य अभियंता ऊर्जा किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। बिजली की आपूर्ति पर सतत निगरानी रखें। खराब ट्रांसफार्मर में तत्काल सुधार कराएं। बैठक में कमिश्नर ने पेंशन प्रकरणों, धान उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण तथा विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन के संबंध में उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर एलएल अहिरवार, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





