अधिकारी 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें – कलेक्टर

Share this post

अधिकारी 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें – कलेक्टर

रीवा, 05 जनवरी 2026, Rewadarshannews18

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसके साथ दिसम्बर माह में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करें। पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण कराएं। जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्यान्न पर्ची और खाद्यान्न वितरण से जुड़ी शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई बिगड़े हैण्डपंपों का अभियान चलाकर सुधार कराएं। नलजल योजनाओं तथा हैण्डपंपों के सुधार से संबंधित शिकायतों का निराकरण करें। बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गई।

       कलेक्टर ने कहा कि अधीक्षण यंत्री ऊर्जा बिजली बिलों में सुधार तथा बिजली की आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों का निराकरण करें। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा नगरीय निकाय में भी लंबित शिकायतों का निराकरण कराएं। सभी एसडीएम सामान्य प्रशासन विभाग तथा राजस्व विभाग के आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही करें। एसडीएम विकासखण्ड स्तर पर वनाधिकार समिति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित समिति की बैठक आयोजित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन लगभग पूरा हो रहा है। खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करके उपार्जित धान के सुरक्षित परिवहन और भण्डारण की व्यवस्था कराएं। अधीक्षण यंत्री पीएचई कंदैला समूह नलजल योजना में कार्यरत वाल्व ऑपरेटरों की मजदूरी का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी जवा, सिरमौर तथा रीवा ग्रामीण को कारण बताओ नोटिस दें।

       कलेक्टर ने कहा कि 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंदम उत्सव मनाया जाएगा। जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित कराएं। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा आयुक्त नगर निगम पेयजल स्त्रोतों की जाँच करा लें। पाइपलाइन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा पानी की टंकियों की साफ-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान दें। पानी की आपूर्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण कराएं। कार्यपालन यंत्री पीएचई हैण्डपंपों में भी क्लोरीन पाउडर डालकर पानी को साफ कराएं। उप संचालक कृषि किसानों को खाद वितरण के लिए ई टोकन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम संबल योजना से जुड़े अपील प्रकरणों का निराकरण करें। राजस्व अधिकारी ग्राम पंचायतों में अधिरोपित आरआरसी की राशि की वसूली करें तथा जनसंपर्क विभाग के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराएं। तहसीलदार और उप संचालक कृषि नरवाई जलाने वाले किसानों के प्रकरण दर्ज कर जुर्माने की कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, गौशालाओं के संचालन तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique