कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही करें – कलेक्टर

Share this post

कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही करें – कलेक्टर

रीवा 05 जनवरी 2026, Rewadarshannews18

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी अधिकारी कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही करें। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी हर माह समीक्षा की जा रही है। इसके साथ-साथ विभागीय रैंकिंग में सुधार के प्रयास करें। सभी एसडीएम अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित खण्ड स्तरीय समिति की बैठक प्रत्येक त्रैमास में आयोजित करें। संबंधित अधिकारी सड़क सुरक्षा समिति, जिला पोषण समिति, जिला स्वास्थ्य समिति तथा अन्य समितियों की हर माह बैठक आयोजित कराकर कार्यवाही विवरण ऑनलाइन दर्ज कराएं। उप संचालक कृषि प्राकृतिक खेती के लिए पंजीकृत 1750 किसानों द्वारा ली गई फसलों की जानकारी प्रस्तुत करें। ड्रिप इरिगेशन में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक बगिया माँ के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण की अद्यतन जानकारी दें।

       कलेक्टर ने कहा कि उप संचालक पशुपालन कामधेनु योजना में बैंकों में दर्ज 21 आवेदनों का निराकरण कराएं। साथ ही स्वीकृत 13 प्रकरणों में ऋण अनुदान का वितरण कराएं। नवीन गौशालाओं का पंजीयन तत्काल कराएं। ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से गौशालाओं का संचालन कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की अद्यतन जानकारी दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीयन, गंभीर एनिमिक महिलाओं के स्वास्थ्य प्रबंधन तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करें। जवा और सिरमौर विकासखण्डों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं। प्रभारी अधिकारी औद्योगिक विकास निगम हर माह उद्योग संवर्धन समिति की बैठक आयोजित कराएं।


       कलेक्टर ने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज बंटवारा, सीमांकन और नामांतरण के प्रकरणों का तय समय सीमा में निराकरण करें। इनमें अधिक दिनों की पेशी न दें तथा नियमित सुनवाई करके प्रकरण निराकृत करें। फार्मर रजिस्ट्री के भी शेष बचे प्रकरणों का ऑनलाइन पंजीयन कराकर किसान के स्वामित्व की सभी जमीनों की मैपिंग करा लें। इसके लिए प्रत्येक पटवारी हल्के में शिविर लगाएं। स्वरोजगार योजनाओं के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों की एक सप्ताह में शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करें। कृषि, उद्योग, जनजातीय कार्य विभाग, अन्त्यावसायी सहकारी समिति, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, मछलीपालन विभाग तथा अन्य विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, पूर्ण नलजल योजनाओं से घरों में नल कनेक्शन देने, धरती आबा योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique