कलेक्टर ने धान उपार्जन की समीक्षा की
उपार्जित धान के तत्काल परिवहन एवं भण्डारण के दिये निर्देश
रीवा 05 जनवरी 2026,
Rewadarshannews18

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल में धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जित धान का तत्काल परिवहन सुनिश्चित करायें तथा सुरक्षित भण्डारण करायें। उन्होंने त्योंथर में परिवहनकर्ता को तीव्र गति से परिवहन के लिये निर्देशित किये जाने की बात कही।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन खरीदी केन्द्रों में धान की मात्रा अधिक आ चुकी है वहां परीक्षण कर खरीदी समाप्त करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गठित दल द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करायें कि सीमावर्ती राज्य से तो धान नहीं आ रही है। कलेक्टर ने गत दिनों प्राइवेट वारदानों में धान पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने तथा नान एफएक्यू की धान उपार्जित किये जाने वालों के विरूद्ध भी पुलिस में एफआईआर कराने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अभी तक 3 लाख 50 हजार मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है जिसमें से 2 लाख 70 हजार में टन धान का परिवहन हो चुका है। उप संचालक कृषि ने बताया कि कोदो के लिये रजिस्टर्ड 1206 किसानों में से 284 किसानों से 1859 Ïक्वटल कोदो खरीदा चुका है और उन्हें 22 लाख रूपये की भुगतान भी किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित उपार्जन से संबद्ध विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





