सीएससी से बदलता ग्रामीण अंचल, गाँव गाँव पहुँच रही है शासन की योजना
रीवा/मऊगंज, 04, जनवरी 2026, Rewadarshannews18

डिजिटल इंडिया के विज़न ने आज ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी है, डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक प्रमुख पहल, कॉमन सर्विस सेंटर जमीनी स्तर पर शासन की डिजिटल पहुँच और समावेशी ग्रामीण सशक्तीकरण के लिये महत्त्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीएससी का उद्देश्य: ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्तीय सेवाओं और डिजिटल साक्षरता में उच्च गुणवत्ता वाली, लागत प्रभावी सेवाएँ प्रदान करना है ।
आज सीएससी के वजह से ग्रामीणों को बैंकिंग, लोकसेवा, इंश्योरेंस, टेलीकाम की निःशुल्क कानूनी सलाह, सीपीग्राम, पैन कार्ड, रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, रेलवे एवं बस टिकट की सुविधा गाँव में ही प्राप्त हो रही है। साथ ही फार्मर आईडी पंजीयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पेंशन योजना, ई-श्रम कार्ड, समग्र ई-केवायसी, पीएम किसान ई-केवायसी, जीवन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, लोन सेवा आदि सेवाओं को ग्रामीणों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रदान किया जा रहा है।
सीएससी के माध्यम से न के केवल डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है वही स्वरोजगार के क्षेत्र में सीएससी संचालक के रूप में (ग्राम स्तरीय उद्यमियों वीएलई ) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है । जिला प्रबंधक सीएससी रवि शंकर मिश्रा ने बताया की आज रीवा एवं मऊगंज के प्रत्येक पंचायत में सीएससी कार्य कर रहा है एवं 3000 से भी ज्यादा युवा एवं महिला सीएससी का सफल संचालन कर रही है। महिला शक्तिकरण के साथ ही दिव्यांगों को भी रोजगार प्रदान किया जा रहा है। ऐसे ही दिव्यांग वीएलई दीपक गुप्ता जो की अपने वाहन को सीएससी रथ में बदल कर सेवाओं को प्रदान कर रहे है और लोगों के सामने उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
अटल ई सेवा केन्द्रों ने दी एक नई दिशा,
राज्य प्रमुख सीएससी श्री अतुलित राय के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में अटल ई सेवा केंद्र खोले जा रहे है, उसी तारतम्य में रीवा एवं मऊगंज के पंचायतों में भी सीएससी के माध्यम से अटल ई सेवा केन्द्रों को स्थापित कर शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक उपलब्ध कराया जा रहा हैं। अटल ई सेवा केंद्र पंचायत भवन में ही स्थापित किये जा रहे हैं और जन जन को शासकीय एवं निजी सेवा का लाभ प्रदान करा रहे हैं।
ग्रामीणों को डिजिटल फ्रॉड से बचाने साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
जिला प्रबंधक सीएससी रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि सीएससी वीसा द्वारा गावों में सीएससी केंद्रों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा, जिसका उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फ़िशिंग, डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर खतरों से बचाना है।
इस प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे किसी अनजाने कॉल में बैंक ओटीपी मांगने पर सतर्क और सचेत करना चाहिए, और डिजिटल अरेस्ट कैसे किया जाता है एवं इससे कैसे बचा जा सकता है। आजकल साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से ग्रामीण अंचल पर भी हो रहा है। इसीलिए वीजा सीएसआर के द्वारा सीएससी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।





