नवाचार हमारी ताकत का आधार है- जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर आगे भी जारी रहेगा
नई दिल्ली, 02,जनवरी 2026, Rewadarshannews18

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी गुरुवार को नई दिल्ली के दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल में नव वर्ष 2026 के अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाकात करने पहुंचे थे। भारतीय सेना 01 जनवरी 2026 गुरुवार को ‘नेटवर्किंग एवं डेटा-केंद्रितता का वर्ष’ घोषित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहल कनेक्टिविटी, रियल-टाइम डिसिजन मेकिंग और कॉम्बेट इफेक्टिवनेस को बढ़ाएगी, जिससे भविष्य के लिए सेना का लचीलापन और फुर्ती और मजबूत हो जाएगी।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए साल के संदेश में कहा कि सेना परिवर्तन के एक दशक से गुजर रही है। आत्मनिर्भरता तथा नवाचार हमारी सैन्य ताकत के मूल आधार हैं।
उन्होंने सेना के एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि स्वदेशी तकनीकों के प्रभावी उपयोग, तथा नए विचारों और निरंतर सुधारों के माध्यम से हम सेना को अधिक सक्षम और भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। नेटवर्किंग और डेटा-केंद्रितता (सेंट्रिसिटी) इस परिवर्तन को नया बल प्रदान कर रही है।

जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि भारतीय सेना पूरी सतर्कता और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा, पिछले साल शत्रु की नापाक साजिशों का ऑपरेशन सिंदूर के तहत ठोस और निर्णायक कार्रवाई से करारा जवाब दिया है, और यह अभियान लगातार जारी है।
11 नवंबर 2025 को आयोजित संगोष्ठी में अपने संबोधन में जनरल द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना 2026-27 को ‘नेटवर्किंग एवं डेटा-केंद्रितता का वर्ष’ घोषित करने पर काम कर रही है। यह भी रेखांकित किया था कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम तैयार नहीं हैं और इसलिए हमें तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है।
एक अन्य पोस्ट में सेना ने बताया कि जनरल द्विवेदी ने गुरुवार को दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल का दौरा किया, और उन्होंने इलाज करा रहे सेवारत कर्मियों और पूर्व सैनिकों से मुलाकात की, सभी परिस्थितियों के बावजूद उनके जुझारूपन की सराहना की और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।





