नई दिल्ली, 02, जनवरी 2026, Rewa darsha nnews 18
भारतीय सेना में होगी अब रैमजेट इंजन गोला की एंट्री, भारत ऐसा करने वाला पहला देश बनेगा
नए साल 2026, में भारत की दुनिया भर में ताकत और बढ़ने वाली है फिर चाहे आर्थिक क्षेत्र में हो या सैन्य ताकत के मामले में, क्यों भी भारतीय सेना दुनिया की पहली सेना बनने की ओर अग्रसर है, जिसके पास अब रैमजेट पावर्ड 155 एमएम तोप के गोले सेवा में शामिल होंगे, बताया गया है कि पोखरण में सफल ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं, इस गोले की शुरुआती रेंज 60-80 किमी है, माना जा रहा है कि भविष्य में इसकी रेंज 100 किमी से भी अधिक होगी, सबसे खास बात यह है कि यह मौजूदा तोपों पर फिट होगी, इससे पाकिस्तान और चीन के खिलाफ डीप स्ट्राइक क्षमता बढ़ेगी
जल्द ही भारतीय सेना दुनिया की पहली सेना बन जाएगी जो रैमजेट इंजन वाली 155 एमएम तोप के गोलों को सेना में शामिल करने जा रही है, जिसे स्वदेशी तकनीक आईआईटी मद्रास और भारतीय सेना ने मिलकर विकसित किया है, हाल ही में राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में इन गोलों के डेवलपमेंटल फायरिंग और सफलतापूर्वक ट्रायल्स को कर लिया गया हैं, यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो तोपखाने की मारक क्षमता को 30-50% तक बढ़ा देगी, और दुनिया की नजरों में भारत की क्षमता और बढ़ जाएगी।





