रीवा जिले में अब तक 3 लाख 23 हजार टन धान की हो चुकी है खरीदी

Share this post

किसानों को किया जा चुका है 426.17 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान

रीवा 01, जनवरी 2026, Rewadarshannews18

रीवा जिले में 96 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। जिले में एक जनवरी तक 53109 किसानों से 3 लाख 23 हजार 883 टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 64 हजार 457 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए गए हैं। कुल खरीदे गए धान में से 2 लाख 29 हजार 831 टन धान का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा चुका है।

जबकि कुल खरीदी में से 3 लाख 7 हजार 954 टन धान परिवहन के लिए तैयार है। अब तक गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में 95 प्रतिशत तथा समिति स्तरीय खरीदी केन्द्रों में खरीदी गई धान के 85 प्रतिशत के स्वीकृति पत्र जारी किए जा चुके हैं। किसानों को 767 करोड़ 28 लाख का भुगतान भी मंजूर किया गया है, तथा 426 करोड़ 17 लाख रुपए का किसानों के बैंक खाते में भुगतान भी किया जा चुका है। धान का उपार्जन 20 जनवरी तक किया जाएगा।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique