बेला मोड़ नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े अपहरण, इलाके में दहशत
सतना/मैहर 01,जनवरी 2026, Rewa darshan news

बेला मोड़ नेशनल हाईवे रोड स्थित शराब दुकान के सामने से एक सनसनीखेज अपहरण की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन में सवार दो युवक घर जा रहे थे, तभी मौके पर 6–7 बदमाश पहुंचे और दोनों युवकों को बंदी बनाकर बोलेरो सहित मैहर की ओर फरार हो गए।

अपहृत युवकों की पहचान योगेंद्र सिंह एवं राहुल साकेत, निवासी बेला, के रूप में हुई है। अपहरण में प्रयुक्त वाहन का नंबर MP 19 CC 8318 बताया जा रहा है। घटना के बाद से युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों में भारी चिंता और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े नेशनल हाईवे पर हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, नाकेबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी और युवकों की सकुशल बरामदगी की मांग की है।





