नए साल पर मंदिरों में दिखी भारी भीड़, रीवा शहर के सभी मंदिरों का टूटा रिकार्ड,

Share this post

Rewa darshan news, रीवा- 01, जनवरी 2026,

वर्ष 2025, अलविदा, और वर्ष 2026 का आगाज इसी के साथ रीवा जिले के विभिन्न मंदिरों में वर्ष के पहले दिन भक्तों की लंबी कतार देखी गई, और प्रत्येक मंदिर में भक्तों ने भगवान को माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लेकर नए वर्ष की शुरुआत की।

ईश्वर के चरणों में माथा टेकते हुए लोगों ने सुख, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति कर वरदान मांगा और नए वर्ष के पहले दिन भगवान का दर्शन करने भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी की कि पिछले कई सालों का रिकार्ड टूट गया। जिले की समस्त मंदिरों का अलग ही नजारा देखने को मिला, एक तरफ जहां मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं थी वहीं चारो तरफ वाहनों की पार्किंग के लिए लोग जगह तलाशते रहे, वहीं व्यवस्था बनाने पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न होने पाए।

रीवा जिले के इन मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

रीवा शहर के प्रमुख मंदिरों की बात करें तो प्रसिद्ध चिरहुला नाथ मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे, इस तरह से किला स्थित महामृत्युंज मंदिर 50 हजार से अधिक भक्तों ने माथा टेका, इसके अलावा सांई मंदिर में भी 50 हजार से अधिक भक्त पहुंचे, तथा रानी तालाब, कोठी कम्पाउंड, गुढ़ स्थित भैरवनाथ मंदिर, गोविंदगढ स्थित खंधो माता मंदिर, देवतालाब शिव मंदिर, खेम सागर मंदिर, राम सागर मंदिर, के अतिरिक्त अन्य मंदिरों में लाखों भक्तों की भीड़ देखी गई, माना यह जा रहा है कि पिछले कई वर्षो का रिकार्ड इस बर्ष टूट गया है।

चिरहुला नाथ व किला महामृत्युंज मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतार

नए साल की शुरुआत में सुबह से लोग पहले दिन की शुरुआत शुभ कार्यों से करते हुए मंदिरों में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। रीवा शहर में स्थिति चिरहुला नाथ मंदिर और किला स्थित महामृत्युंज भगवान के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने साल 2026 में पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन से की। जहां चिरहुला मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए तो ऐसी भीड़ उमड़ी कि यहां पैर रखने तक कि जगह नहीं रही। हालांकि यहां हर साल नए वर्ष के पहले दिन यही स्थिति बनती है। आप को बता दें यहां दूर दूर से लोग हनुमान जी का दर्शन करने पहुंचते हैं। यह सिलसिला सुबह से शुरू होता है और देर रात तक चलता है। ऐसा ही हाल किला स्थित महामृत्युंज भगवान के मंदिर का भी देखा गया है। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग भगवान का दर्शन करने लंबी लाइनों में लगे रहे। शहर के अंधिकांश मंदिरों में कुछ ऐसे ही हालत देखने को मिले कई मंदिरों में तो पार्किंग के लिए लोग इधर उधर भटकते देखे गए। वहीं पुलिस व्यवस्था बनाने जगह जगह तैनात रही।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique