लड़खड़ाकर तेजी से गिर गए सोने और, चांदी के भाव, आखिर क्या है इसकी असल बजह..?

Share this post

नई दिल्ली, 31,दिसंबर 2025,Rewa darshan news

सोने-चांदी की कीमतों में उच्च स्तर पर आई जबरदस्त गिरावट

उच्च स्तर पर मुनाफावसूली एवं भू-राजनीतिक तनाव कम होने से सोने-चांदी के भाव काफी नीचे आ गिरे हैं

सोमवार को देश भर मे सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। उच्च स्तर पर इन धातुओं में भारी मुनाफावसूली हुई है। भू-राजनीतिक तनाव में कमी और मुनाफावसूली से इस गिरावट को ताकत मिली है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 1,39,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। जो इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव टूटकर 1,34,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। इस तरह एक ही दिन में कीमतें करीब 5000 रुपये कम की गईं है।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सोना एमसीएक्स पर 0.44 फीसदी या 599 रुपये की बढ़त के साथ 1,35,541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा था। हालांकि, बीते शुक्रवार की तुलना में भाव तेज़ी से कम हुए हैं।

चांदी में भी जबरदस्त गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी सोमवार को जबरदस्त गिरावट आई है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 2,39,787 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, सोमवार को चांदी का भाव 2,24,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस तरह एक ही दिन में कीमत 15,358 रुपये कम हुई। हालांकि, मंगलवार सुबह चांदी की कीमतों में रिकवरी आई है। शुरुआती कारोबार में भाव 9,371 रुपये की बढ़त के साथ 2,33,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया है। हालांकि, अब भी भाव शुक्रवार की तुलना में बहुत कम हैं।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique