आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 22 एवं सहायिका के 52 पदों में होगी भर्ती,
Rewa darshan news रीवा 31 दिसम्बर 2025,

महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 22 पदों और सहायिका के 52 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी तक किया जा सकता है। पात्र महिला उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार चयन पोर्टल पर 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि सभी पद पूरी तरह से अस्थाई और मानदेय पर आधारित हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए परियोजना रायपुर क्रमांक एक में तीन, रीवा शहरी में एक, जवा में चार, रीवा ग्रामीण में एक, सिरमौर एक में चार, सिरमौर दो में एक, त्योंथर में एक, रायपुर कर्चुलियान परियोजना दो में दो, गंगेव परियोजना दो में तीन तथा रीवा परियोजना दो में दो पदों पर भर्ती की जा रही है।

आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए परियोजना रायपुर क्रमांक एक में पाँच, रीवा शहरी में 10, जवा में 11, परियोजना गंगेव एक में तीन, रीवा ग्रामीण एक में दो, सिरमौर एक में चार, सिरमौर दो में दो, त्योंथर में चार, रायपुर कर्चुलियान परियोजना दो में दो, गंगेव परियोजना दो में चार तथा रीवा परियोजना दो में पाँच पदों पर भर्ती की जा रही है।
शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य अर्हताओं की जानकारी चयन पोर्टल पर देखी जा सकती है। आवेदन जिस आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए किया गया है आवेदिका को ग्रामीण क्षेत्र में उसी गांव तथा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी पास निर्धारित की गई है। आवेदिका की आयु एक जनवरी 2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन पत्र भरने के बाद यदि उसमें किसी तरह की त्रुटि अथवा सुधार की जरूरत है तो उसे 12 जनवरी तक सुधार करने का अवसर रहेगा। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।






