कटनी से प्रयागराज माघ मेले में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्स क्रूजर, कंटेनर में जा घुसी 4 की मौत

Share this post

कटनी से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्स क्रूजर, कंटेनर में जा घुसी 4 की मौत,

Rewa darshan news
रीवा/मैहर,30, दिसंबर 2025,

घटना स्थल पर बचाव करते स्थानीय व पुलिस वल के लोग

नववर्ष के पूर्व 30, दिसंबर को मैहर स्थित नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण हादसा हो गया इस घटना में यात्रियों से भरा ट्रैक्स क्रूजर वाहन एक भारी भरकम कंटेनर से टकरा गया। इस घटना में प्रयागराज जा रहे ट्रैक्स क्रूजर सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार होना बताया जा रहा है ।

कटनी से निजी वाहन में सवार होकर जा रहे थे प्रयागराज

भीषण हादसा नादन में स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग में सोमवार, 29 दिसंबर की रात हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्स क्रूजर क्रमांक MP 20 ZY 2807 लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार थे। सभी यात्री कटनी जिले के एनकेजे पकरिया से प्रयागराज आगामी में 4 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में शामिल होने जा रहे थे, सभी को संगम में स्नान करना था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और ग्राम तिलोरा के पास हाईवे पर आगे चल रहे भारी कंटेनर में पीछे से जा घुसा। जिसके बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।

4, कि मौत 12 लोगों की स्थिति नाज़ुक

घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग व पुलिस वल घटनास्थल पर पहुंच गया। जिसके बाद राहत और बचाव का कार्य करते हुए सभी घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जंहा चिकित्सको ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। एक की तो रास्ते में ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं 01, दर्जन लोग गंभीर है।

घटना में मृत हुए लोग

सड़क दुर्घटना में धोंगा पटेल उम्र 50, वर्ष, ट्रैक्स चालक जितेंद्र प्यासी उम्र 24, के अलावा एक महिला की मौत कटनी अस्पताल ले जाते हुए हो गई , तथा एक अन्य महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है

घटना में घायल हुए लोग,

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में जगदीश पटेल, रामसहाय पटेल, राम प्रताप पटेल, मैंगो भाई पटेल, श्याम सुंदर पटेल, ओम पटेल, कृष्णा पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, सत्यभान पटेल, संतलाल पटेल, सत्यम पटेल और रामप्रताप पटेल शर्मिला जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने की कार्यवाही,

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही मानी जा रही है। जिसकी बजह से ट्रैक्स सवार कंटेनर में पीछे से जा घुसा। घटना के बाद से कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique