प्रदेश की मोहन सरकार दे रही है नए साल में बड़ा तोहफा, बढ़ेगी बुजुर्गों और दिव्यागों की पेंशन

Share this post

मोहन यादव सरकार नए साल में देने जा रही तोहफा, बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन में हो जाएगी बड़ी बढ़ोत्तरी.

Rewadarshannews18
भोपाल, 30 दिसंबर 2025,

प्रदेश सरकार नए साल में प्रदेश भर के बुजुर्गो, दिव्यांगों को सौगात देने की बड़ी तैयारी में है, मध्यप्रदेश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अगले साल यानी कि 2026, से प्रदेश के बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांगजनों की पेंशन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव विभाग द्वारा वित्त विभाग को भेजा जा चुका है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इसको लेकर अत्यधिक गंभीर हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले बजट में पेंशन बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी।

54 लाख से अधिक हितग्राहियों को होने वाला है फायदा

सामाजिक न्याय विभाग उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की पिछले दो साल की उपलब्धियां बताने के लिए मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा पत्रकारों से रूबरू हुए और उन्होंने बताया कि “प्रदेश में विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धों सहित कुल 54 लाख 21 हजार 863 हितग्राहियों को हर माह 325 करोड़ प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 54 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का 100 फीसदी आधार के केवाइसी कराया जा चुका है, पेंशन बढ़ाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसका प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजा जा चुका है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसको लेकर गंभीर हैं।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique