रीवा बायपास निर्माण कार्य की प्रगति का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ली समीक्षा बैठक

Share this post

रीवा बायपास निर्माण कार्य की प्रगति का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ली समीक्षा बैठक

रीवा 29 दिसम्बर 2025.

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा मंत्रालय, भोपाल में रीवा बायपास निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में 6-लेन बायपास के अंतर्गत रतहरा चौराहा मार्ग के चौड़ीकरण और कैनाल क्रॉसिंग से जुड़े तकनीकी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्रालय भोपाल में आयोजित बैठक

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रीवा बायपास निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने यह भी कहा कि निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी तकनीकी अथवा प्रशासनिक समस्या को तत्काल उच्च स्तर पर अग्रेषित किया जाए, ताकि समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके, साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजना में किसी प्रकार की देरी नही होनी चाहिए। बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार तथा मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) के मुख्य अभियंता राकेश जैन भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique