रीवा, 29 दिसम्बर 2025.

वर्ष 2025 की विदाई और नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू, मुकुंदपुर प्रबंधन पूरी तरह तैयार है। पर्यटकों की भीड़ की संभावना को देखते हुए जू प्रबंधन ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। आमतौर पर प्रत्येक बुधवार को मुकुंदपुर जू का साप्ताहिक अवकाश रहता है। लेकिन इस बार 31 दिसंबर और एक जनवरी 2026 को पर्यटकों की सुविधा के लिए जू को खुला रखने का निर्णय लिया गया है।

जू प्रबंधन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इस संबंध में संचालक व्हाइट टाइगर सफारी ने बताया कि पर्यटकों को टिकट के लिए लंबी कतारों से बचने के लिए 8 काउंटर संचालित किए जाएंगे। वाहनों के लिए 4 अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जू के कर्मचारियों के अलावा सतना और रीवा वनमण्डल से भी अतिरिक्त अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन, चिकित्सा दल और फायर ब्रिागेड की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी। संचालक द्वारा पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। उन्होंने अपील की है कि सभी पर्यटक एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें और जू प्रबंधन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी में नशीले पदार्थ, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, ज्वलनशील सामग्री और हथियार ले जाना सख्त मना है। पर्यटक जानवरों को परेशान न करें और न ही उन्हें बाहरी खाद्य सामग्री खिलाएं। जू के अंदर शोर न मचाने, निर्धारित रास्तों का ही उपयोग करने, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने और बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील पर्यटकों से की गई है। पर्यटक द्वारा निर्देशों का उल्लंघन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 38 (जे) के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें तीन से सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।





