रीवा शहर का भ्रमण करते हुए एसपी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद रखने और, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए समस्या खड़ी कर दी है, और इन्हें कड़ी हिदायत भी दी है
रीवा, 29 दिसंबर 2025,

नववर्ष का जश्न मनाने जंहा लोगों में उत्साह देखा जा रहा वहीं, ऐसे अवसरों में कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं, तथा इस अवसर का लाभ उठाने की फ़िराक़ में जुट जाते हैं, यही नहीं नशा खोरी एवं शहर में भीड़भाड़ बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने स्वयं मोर्चा सम्हालते हुए नगर भ्रमण किया और जिले की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए व्यवस्था बनाने की कमान अपने हांथों मे ली है, ताकि कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा सके, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने रीवा नगर का बिधिबत निरीक्षण किया।

नए साल के जश्न को देखते हुए रीवा एसपी ने प्रमुख सड़कों, और चौराहों, के साथ बाजार क्षेत्र, होटल-ढाबों, सहित बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर होने वाली भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई और इसकी समीक्षा की गई है। इस दौरान एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने ड्रंक-एंड-ड्राइव के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है और चेकिंग प्वाइंट बढ़ाने, सहित रात्रि गश्त तेज करने के साथ ही नियम तोड़ने वालों पर तत्काल चालान व वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीड और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने को कहा गया है।

निरीक्षण के दौरान रीवा एसपी ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया और सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से नया मनाने की अपील की है, ताकि शहर में शांति व्यवस्था, सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखा जा सके।





