कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रीवा में होगा मतदान, प्रशानिक व्यवस्था चाक चौबंद

Share this post

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होगा मतदान, प्रशानिक व्यवस्था चाक चौबंद

रीवा, 28 दिसम्बर 2025.

जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा में रिक्त सरपंच पद के लिए 29 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए ग्राम पंचायत में तीन मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक पाठशाला भवन जरहा तथा प्राथमिक पाठशला नवीन भवन अमिलिहा में स्थित बनाया गया हैं। इन मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक निर्वाचन के समय सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के उचित प्रबंध करें जिससे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। मतदान कराने के लिए मतदान दल ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्र पहुंच गये हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा एसडीएम मनगवां संजय जैन द्वारा गंगेव में मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण एवं मतदान दल के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं।  

मतदान के लिए घोषित रहेगा अवकाश

नगरीय निकाय तथा पंचायत उप चुनाव के लिए 29 दिसंबर को मतदान कराया जा रहा है। मतदान के लिए संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर परिषद सेमरिया में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद तीन में पार्षद के लिए चुनाव कराया जा रहा है। मतदान के लिए संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में 29 दिसंबर को अवकाश रहेगा। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 के सदस्य पद के लिए जनपद पंचायत ग्राम गंगेव की ग्राम पंचायत अकौरी, क्योटी, कोलहाई, खरहरी, खैरा, चौरी, टेहरा, देवास, दादरकोठर, पचोखर, पताई, पिपरहा, बडोखर, बेलवाकुर्मियान, बेलवा बड़गैयान, भौखरीखुर्द, मौहरिया, रमपुरवा, रौरा उन्मूलन, लालगांव, सरईकला तथा सिसवा में मतदान होगा। सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत महमूदपुर तथा ग्राम पंचायत जरहा में मतदान होगा। इन सभी में 29 दिसंबर को सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश निगोशिएवल इन्स्ट्रमेंट्स एक्ट प्रबंधानों के तहत घोषित किया गया है।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique