भोपाल, 28 दिसंबर 2025,

नए साल में मध्यप्रदेश को मिलेंगी 2 नई वंदे भारत ट्रेन, दो प्रदेशों का आसान हो जायेगा सफर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बिहार की राजधानी पटना और भोपाल से उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, जिसके लिए अंतिम स्वीकृति का इंतजार है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए सकारात्मक खबर आई है। आप को बता दें भारतीय रेल विभाग ने इन दोनों रूटो पर 2026,यानी कि नए साल में हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने की तैयारी में हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों ट्रेनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ अंतिम स्वीकृति का इंतजार है। जैसे ही रेल्वे मुख्यालय का निर्देश मिलेगा इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

भोपाल-लखनऊ और भोपाल-पटना के बीच वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना के बीच यात्रा का समय अत्यधिक कम होगा। साथ ही इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से यात्रा भी आरामदायक हो जाएगी। भोपाल से लखनऊ के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों का विकल्प रहेगा। यह ट्रेन आठ कोचों की होगी। और पूरी तरह से डे-रन सेवा पर आधारित होगी। वहीं भोपाल से पटना के बीच चलने वाली स्लीपर ट्रेन भारत की उन शुरूआती अमृत भारत ट्रेनों में से होगी जिनमें स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी की बर्थ सुविधा उपलब्ध रहेंगी। साथ ही सफर करने में घंटों की बचत होगी,
भोपाल-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक का सफर करीब 7 घंटे में पूरा करेगी। अभी भोपाल से लखनऊ के बीच मौजूदा ट्रेनों में हमेशा वेटिंग रहती है। साथ ही 590 किलोमीटर का सफर तय करने में ट्रेनें 9 से 11 घंटे का समय ले लेती हैं। वहीं भोपाल से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भारत की उन शुरुआती अमृत भारत ट्रेनों में से होगी। जिनमें स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बता दें कि वर्तमान में मध्यप्रदेश से पांच वंदे भारत ट्रेन संचालित हैं, जिनमें रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत, इंदौर-नागपुर वंदे भारत, भोपाल-रीवा वंदे भारत, खजुराहो- बनारस वंदे भारत, खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। उम्मीद है कि नए साल में भोपाल-लखनऊ और भोपाल-पटना वंदे भारत की भी सौगात यात्रियों को मिल सकती है, ऐसे में प्रदेश से सात वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा।






