भोपाल चोपन एक्सप्रेस ट्रेन को मिली रेलवे बोर्ड की मंजूरी, विंध्य वासियों को मिलेगी सुविधा

Share this post

भोपाल चोपन एक्सप्रेस ट्रेन को मिली रेलवे बोर्ड की मंजूरी, विंध्य वासियों को मिलेगी सुविधा

भोपाल-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है, इससे यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है, यह ट्रेन मध्यप्रदेश और पूर्वी यूपी के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा के तौर पर देखी जा रही,और यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। इस ट्रेन का नंबर 11633/11634 होगा और यह ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी, जल्द ही यात्री इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।

ट्रेन का समय और ठहराव

यह ट्रेन भोपाल से चोपन के लिए रविवार रात 08:55 बजे प्रस्थान, होकर अगले दिन 10:50 बजे चोपन पहुंच जाएगी, इसके बाद उसी दिन यानी सोमवार को चोपन से भोपाल के लिए शाम 05:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह 07:00 बजे भोपाल पहुंचेगी।

मुख्य ठहराव स्टेशन

यह ट्रेन भोपाल से चल कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, ब्योहारी, सिंगरौली, ओबरा डैम सहित कुल 15+ स्टेशन पर रुकेगी, इसके अतिरिक्त कोच सुविधा पर नजर डालें तो इस ट्रेन में- जनरल- स्लीपर- AC 3- AC 2- फर्स्ट कम सेकेंड AC मिलाकर कुल 24 कोचों के साथ आरामदायक सफर रहेगा शीघ्र ही इस ट्रेन के परिचालन की तारीख घोषित की जाएगी। यह ट्रेन हजारों यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

marketmystique