रीवा, 29 दिसंबर 2025,

विंध्य व रीवा के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर पर डॉ मनोज इंडुलकर का नाम सामाने आता है, क्या आम क्या खास सब की जुबा पर इनकी विश्वसनीयता अपने आप में एक अलग स्थान रखती है, रीवा से डॉ मनोज इंडुलकर का स्थानांतरण सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के लिए हो जाने के बाद लोगों के चेहरे में मायूसी का भाव देखा जा रहा था, लेकिन जैसे ही उनकी वापसी की खबर समाने आई है, पुनः लोगों के चेहरे खिल गये है, विंध्य के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. मनोज इंडुलकर की एक बार फिर से रीवा श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय व संजय गांधी अस्पताल में पदस्थापना हुई है।

माना यह जा रहा है कि सिंगरौली में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होने की बजह से इनके अनुभव और सीनियरटी को मद्देनजर रखते हुए इन्हें सिंगरौली मेडिकल कालेज व अस्पताल के संचालन सहित व्यवस्थापन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसके बाद एक बार पुनः उनको रीवा के लिए स्थान्तरित कर श्यामशाह मेडिकल कालेज में पदस्थापित किया गया है।

डॉ. मनोज इंडुलकर की वापसी पुनः रीवा में हो जाने से मेडिसिन से जुड़े गंभीर और सामान्य मरीजों को बड़ी राहत मिली है और उनके खुसी का ठिकाना नहीं रहा। डॉ इंडुलकर वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय है जिनका बड़ा नाम है और इनका अनुभव और इनकी विश्वसनीयता मरीजों के दिल दिमाग पर एक अलग स्थान रखती है, अब एक बार फिर डॉ. श्री इंडुलकर की सेवाएं रीवा के मरीजों को मिलेंगी। रीवा जिले सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए इनकी वापसी एक सकारात्मक और राहत भरी खबर मानी जा रही है।





